Gandmul Nakshtra's effect and remedy: जानें गंडमूल नक्षत्रों के प्रभाव और उपाय | Boldsky

2019-03-20 274

Gandmool Nakshatra Dosha occurs in the birth chart of a person, when at the time of birth the Moon gets placed under any of the six nakshatras, which are collective called as the Gandmool Nakshatras. In today's video watch Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji discussing about the Gandmul Nakshtra's effects and remedies. Watch the video to know more.

सभी नक्षत्रों के अलग अलग स्वभाव होते हैं और उनके अलग अलग फल भी होते हैं. कुछ नक्षत्र कोमल होते हैं कुछ कठोर और कुछ उग्र होते हैं . उग्र और तीक्ष्ण स्वभाव वाले नक्षत्रों को ही मूल नक्षत्र , सतैसा या गण्डात कहा जाता है. जब बच्चा इन नक्षत्रों में जन्म लेता है तो विशेष तरह के प्रभाव देखने में आते हैं. इन नक्षत्रों में जन्म लेने का असर सीधा बच्चे के स्वभाव और स्वास्थ्य पर पड़ता है. इसलिए यदि आपके बच्चे का जन्म भी गंडमूल में हुआ है तो घबराए नहीं नकारात्मक विचार नहीं लाये शास्त्र में निर्धारित उपाय करें...आइये इस बारे में और भी जानकारी प्राप्त करते हैं आचार्य अजय द्विवेदी जी से...

#GandmulNakshtra #GandmulNakshtraRemedies